कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए निगम पार्षद साजिद खान ने कर्दमपुरी वार्ड को कराया सैनिटाइज

कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए निगम पार्षद साजिद खान ने कर्दमपुरी वार्ड को कराया सैनिटाइज


Popular posts
दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए करीब 1000 लोगों को ढूंढ रहे कई राज्य, 200 दिल्ली में भर्ती
उद्धव अपने पूरे परिवार के साथ रामलला मंदिर में लगायेंगे हाजिरी
Image
बीती रात दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के एक मस्जिद से भी करीब 200 लोगों को लोकनायक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। माना जा रहा है कि तबलीगी जमात कार्यक्रम में साऊदी अरब से कुछ लोग भी आए थे जो संक्रमित हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में शामिल हुए एक 65 वर्षीय कश्मीरी बुजुर्ग की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार जमात में शामिल हुए ज्यादातर लोग मलएशिया से आए थे।
आपदा राहत केंद्र गूगल मैप पर दिल्ली सरकार ने अपने सभी आपदा राहत केंद्रों को गूगल मैप पर डाल दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इससे किसी भी जरूरतमंद को अपने नजदीक का केंद्र खोजने में मदद मिलेगी। उनको दिल्ली हंगर रिलीफ सेंटर के नाम से गूगल मैप पर सर्च करना होगा। इसके बाद वह तकनीक की मदद से केंद्र तक पहुंच सकेंगे।
कोरोना की बीमारी जब से भारत में फैली है तब से लोगों के बीच यह संदेश दिया जा रहा है कि इस बीमारी को भगाना है तो सामाजिक दूरी रखना बहुत जरूरी है। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिन्हें ये बात समझ नहीं आती और उनमें से कुछ वो लोग भी हैं जिन्होंने बीते दिनों दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम का आयोजन किया।देशभर से तमाम धर्मगुरु और विदेशों से भी लोग पहुंचे। कोरोना संक्रमण के बीच ये लोग जमा हुए और अब देशभर में फैल चुके हैं। माना जा रहा है कि इनमें से कई लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं और अब कई राज्यों की सरकारें उन्हें ढूंढ रही हैं ताकि ऐसे लोगों को अलग किया जा सके।