दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए करीब 1000 लोगों को ढूंढ रहे कई राज्य, 200 दिल्ली में भर्ती

दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुए करीब 1000 लोगों को ढूंढ रहे कई राज्य, 200 दिल्ली में भर्ती


Popular posts
उद्धव अपने पूरे परिवार के साथ रामलला मंदिर में लगायेंगे हाजिरी
Image
कोरोना की बीमारी जब से भारत में फैली है तब से लोगों के बीच यह संदेश दिया जा रहा है कि इस बीमारी को भगाना है तो सामाजिक दूरी रखना बहुत जरूरी है। लेकिन कई ऐसे लोग हैं जिन्हें ये बात समझ नहीं आती और उनमें से कुछ वो लोग भी हैं जिन्होंने बीते दिनों दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम का आयोजन किया।देशभर से तमाम धर्मगुरु और विदेशों से भी लोग पहुंचे। कोरोना संक्रमण के बीच ये लोग जमा हुए और अब देशभर में फैल चुके हैं। माना जा रहा है कि इनमें से कई लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं और अब कई राज्यों की सरकारें उन्हें ढूंढ रही हैं ताकि ऐसे लोगों को अलग किया जा सके।
कार्यक्रम की मुख्य प्रायोजक एचडीएफसी बैंक के वाईस प्रेसीडेंट आशीष भाटिया, लूबोन कम्पनी से हरप्रीत सिहं, डिक्सी से महेन्द्र पाल मनोचा, शिवा एन्टरप्राईजेज से रोहित गांधी, कमला स्टोर से संजय अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
आपदा राहत केंद्र गूगल मैप पर दिल्ली सरकार ने अपने सभी आपदा राहत केंद्रों को गूगल मैप पर डाल दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इससे किसी भी जरूरतमंद को अपने नजदीक का केंद्र खोजने में मदद मिलेगी। उनको दिल्ली हंगर रिलीफ सेंटर के नाम से गूगल मैप पर सर्च करना होगा। इसके बाद वह तकनीक की मदद से केंद्र तक पहुंच सकेंगे।