नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ अपने सरकारी आवास पर संवाद करेंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट का परिचालन महिलाओं के हाथ में रहेगा। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति भवन में कल सुबह एक समारोह में नारी शक्ति पुरस्कार हासिल करने वालों से प्रधानमंत्री मोदी अपने सरकारी आवास पर संवाद करेंगे।
" alt="" aria-hidden="true" />
उल्लेखनीय है कि सरकार हर वर्ष विशेष रूप से वंचित और कमजोर तबके की महिलाओं के सशक्तीकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाले लोगों, समूहों, संस्थानों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करती है।