भाजपा नेता व गृह मंत्री अमित शाह ने आप सरकार और विपक्ष को निशाने पर लिया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान आज भाजपा नेता व गृह मंत्री अमित शाह ने आप सरकार और विपक्ष को निशाने पर लिया। करावल नगर रैली में अमित शाह ने कहा कि दिल्ली सरकार वादों से मुकरती है। इस सरकार ने दिल्ली को पांच सालों में बीस साल पीछे धकेल दिया है। केजरीवाल अब जब वोट मांगने निकलते हैं तो पुराने वादों की बात नहीं करते हैं पर मैं आपको उनके पुराने वादे याद कराऊंगा।अमित शाह ने आप को निशाने पर लेते हुए कहा- आज भी निर्लज्ज होकर कहते हैं, हम शाहीन बाग वालों के साथ हैं। जो दंगे करते हैं, दंगे के लिए उकसाते हैं, उनको दिल्ली वालों ने वोट देना चाहिए?  अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में 1000 नए स्कूल बनाने का वादा किया था, मैं पूछना चाहता हूं कि वे स्कूल कहां हैं। आपने तो मौजूदा स्कूलों की हालत और बिगाड़ दी।