कविता -चाहत- अनिता रश्मि
चाहत
सुनहरी धूप
रूपहली चाँदनी
हवाओं का
मदिर-मदिर स्पंदन
फूलों की दहकती क्यारियाँ
बादलों की नीली किलकारियाँ
खेतों में सरसों का फूलना
साँसों में चंदन का घुलना
मौसम का जग पड़ा राग
थरती ने पा लिया सुहाग
कलियों ने चटकना सीखा
प्रकृति ने सुरमई
गीत लिखा
हवाओं में
घुल गई रंगीनियाँ
उत्सवों की हँसी ने
लो फिर संगीत लिखा