सेबी के नए नियमों से आईपीआई की आएगी बहार

 कारोबारियों एवं शेयर बाजारों को सेबी द्वारा हाल ही में दुरस्त की गई आईपीओ प्रक्रिया से प्राथमिक बाजारों में सुधार आने की उम्मीद है क्योंकि सेबी के उपायों से निवेशकों के शिकायतों तेजी से घटेंगी।


उन्हें नए आईपीओ नियमों से बाजार में छोटे निवेशकों की भागीदारी कम से कम 25 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है। वर्तमान में शेयर बाजार में करीब दो करोड़ छोटे निवेशक हैं और पिछले साल बाजार में तेजी के बावजूद इनकी संख्या में कोई खास बढोतरी नहीं हुई।


प्रतिभूति रजिस्ट्री सेवाएं देने वाली लिंक इनटाइम के मुख्य परिचालन अधिकारी हरेन मोदी ने कहा कि शेयर बाजार की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सेबी के नए उपायों से अगले एक साल में छोटे निवेशकों की भागीदारी कम से कम 25 प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी।


आईपीओ नियमों को दुरस्त करते हुए सेबी ने पिछले मंगलवार को आईपीओ के लिए अभिदान चेक मुक्त करने एवं सूचीबद्धता के लिए लगने वाला समय घटाकर छह दिन कर दिया।